UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा का आज दूसरा दिन है. आज भी भीड़ में सफर करते हुए अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. पहले दिन के बजाय दूसरे दिन ज्यादा सख्ती देखने को मिली. परीक्षा केंद्र पर लड़कियों की चूड़ी और अंगूठी तक उतरवा दी गई. वहीं झांसी में सेंटर के बाहर छात्रों के जूते उतरवा दिए गए.
ट्रेन में सफर करते अभ्यर्थी
पुलिस भर्ती की परीक्षा (UP Police Exam) के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेन में सफर कर रहे हैं. रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सही व्यवस्था ने होने की वजह से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. थके हुए छात्र स्टेशन की सीढ़ियों पर सोए नजर आ रहे हैं. यूपी में ट्रेनों की बद्तर हालत के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
राहुल गांधी से यूपी सरकार पर साधा निशाना
वहीं, इस बीच कानपुर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी छात्रों की भीड़ की तस्वीर साझा करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार.
राहुल गांधी ने लिखा- “आज बेरोजगारी की बीमारी से UP का हर तीसरा युवा ग्रसित है. जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, वहां न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और PhD होल्डर्स लाइन लगा कर खड़े हैं.”
उनहोंने आगे कहा कि पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले तो पेपर लीक, पेपर हुआ तो रिजल्ट का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर जॉइनिंग के लिये कोर्ट का चक्कर. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
Also Read-
हाथी हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने वायनाड पहुंचे राहुल गांधी