UPPSC Candidates Protest

UPPSC Candidates Protest

Share this news :

UPPSC Candidates Protest: यूपी में एक बार फिर छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है. यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में अभ्यार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के लिए हजारों की संख्या में अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की. छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी, लेकिन गुस्साए छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ डाली और आगे बढ़ गए. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई.

क्या है अभ्यर्थियों की मांग? (UPPSC Candidates Protest)

दरअसल प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाए. गौरतलब है कि छात्रों ने 2 दिन पहले ही लोक सेवा आयोग पर शांतिपूर्व विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थियों का ये विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. उनका कहना है कि जब तक आयोग उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं देता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

मौके पर पुलिस बल तैनात

प्रदर्शन (UPPSC Candidates Protest) को देखते हुए यूपी लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है. साथ ही मौके पर वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी तैनात किया गया है. छात्रों में जबरदस्त गुस्सा है. मौके पर एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती भी मौजूद हैं. उन्होंने छात्रों से धरना स्थल के लिए बनाई गई निर्धारित जगह पर जाकर प्रदर्शन करने की अपील की है. लेकिन छात्र उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं. वो लगातार आयोग के सामने धरना दे रहे हैं.

कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों (UPPSC Candidates Protest) पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है. कांग्रेस की सोशल मी़डिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उत्तर प्रदर्शन में प्रदर्शन करते बेरोजगार युवाओं पर आज लाठियां बरसाई जा रही हैं और झारखंड में नरेंद्र मोदी पक्की नौकरी का जुमला फेंक रहे हैं. मतलब हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है.


Also Read-

वायनाड में राहुल-प्रियंका गांधी की रैली, जनसैलाब देख टेंशन में BJP

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *