Table of Contents
Lucknow Rain: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है. यहां तक कि विधानसभा परिसर में भी पानी भर गया. इसके अलावा नगर निगम की छत भी टकपने लगी. वहीं इस बीच कुछ लफंगे हुड़दंग करते दिखे. बारिश के बाद लखनऊ के पॉश इलाके में से एक अंबेडकर पार्क के सामने लड़कों ने खूब हुड़दंग किया. इतना ही नहीं, लड़कों ने सड़क से जा रहे लोगों को ऊपर भी पानी फेंका. यहां तक कि उनकी बाइक और स्कूटी को भी पानी में गिरा दिया.
बारिश में हुड़दंग का वीडियो वायरल
बारिश से लखनऊ (Lucknow) के अंबेडकर पार्क के सामने वाली रोड़ पर पानी भर गया, जिसके बाद उपद्रवी लड़के हुड़दंग करने लगे. बाइक लेकर कुछ युवक स्टंट करते दिखे तो कुछ लड़के लोगों के ऊपर पानी फेंकने लगे. लड़कों ने गाड़ियों के दरवाजे खोलकर उसमें भी पानी भर दिया. इस दौरान लड़कों ने सड़क पर आ रही महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़के बाइक से आ रहे युवक युवती के ऊपर पानी फेंकते हैं, फिर उनकी बाइक को गिरा देते हैं.
लखनऊ में हुई जमकर बारिश
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई, जिससे नगर निगम के तैयारियों की सारी पोल खुल गई. बारिश के बाद राजधानी में जगह जगह जलभराव देखने को मिला. यहां तक कि यूपी विधानसभा में भी पानी घुस गया. विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में पानी भर गया है. बता दें कि अभी यूपी विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मानसून की बारिश का असर विधानसभा के भीतर भी देखा गया. विधानसभा के कर्मचारी अपने कपड़े ऊपर उठाकर बाहर निकलते दिखाई दिए.
शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार को घेरा
शहर में पानी भरने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर शिवपाल यादव ने कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है. उन्होंने कहा कि एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है.
Also Read-
PM मोदी के खिलाफ कांग्रेस लेगी बड़ा एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा