Viral

Viral

Share this news :

Viral News: यूपी के घोसी से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठकअरविंद राजभर से घुटने को बल बैठाकर मांफी मंगवाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर विपक्ष जमकर तंज कास रहा है.

अखिलेश यादव ने बताया अपमान की पराकाष्ठा

अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अरविंद राजभर की वायरल वीडियो पर चुटकी ली है. अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है, ‘ये है भाजपा के प्रभुत्ववादी लोगों का अहंकार, जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफ़ी माँगने के लिए विवश कर रहा है, ये अपमान की पराकाष्ठा है.’

भाजपा से सामूहिक दंडवत क्षमा माँगनी चाहिए: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा है, “भाजपा के सम्पूर्ण दल को इस कुकृत्य के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा माँगनी चाहिए. भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं, उस पूरे समाज का अपमान किया है, जिस समाज से वो आता है. राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा.”

ब्रजेश पाठक ने किया राजभर समाज का अपमान

गौरतलब है कि मऊ दौरे पर पहुंचे ब्रजेश पाठक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने अरविंद राजभर को सिर झुकवाकर नीचे बैठाकर माफी मंगवाई है. इसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अरविंद राजभर कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़ सिर झुकाकर बैठे दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे पूरे राजभर समाज का अपमान बता रहे हैं.

Also Read: अब NCERT की किताबों में नहीं मिलेगा और बाबरी मस्जिद और गुजरात दंगों का जिक्र, हुए ये बदलाव

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *