Lok Sabha Election 2024: एक दौर था जब भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया पर आक्रामक तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज कराती थी. लेकिन अब दौर बदल चुका है. अब सोशल मीडिया पर कांग्रेस की लहर है. हालांकि यह सबकुछ एक दिन में नहीं हुआ है. इसके लिए कांग्रेस ने बीते कुछ महीनों में बहुत मेहनत कीहै. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सोशल मीडिया पर बीजेपी की तुलना में बेहद मजबूत नजर आ रही है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया को बनाया हथियार
चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया को एक बड़ा हथियार बनाकर विपक्ष पर भरपूर वार कर रही है. इसके साथ ही, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पार्टी की नीतियों और वादों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं. यूट्यूब पर भले ही बीजेपी की तुलना में कांग्रेस के एक मिलियन कम सब्सक्राइबर हैं लेकिन कांग्रेस की वीडियो को पसंद करने और देखने वालों की संख्या बीजेपी से कही ज्यादा है.
यही हाल एक्स का भी है. एक्स पर एक तरफ जहां बीजेपी के 21 मिलियन फॉलोवर हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी के फॉलोवर 10 मिलियन हैं लेकिन लाइक और रिपोस्ट के मामले में यहां भी कांग्रेस बहुत आगे हैं. कुछ यही हाल इंस्टाग्राम का भी है. यहां भी कांग्रेस बेहतर स्थिति में है.
यूट्यूब का हाल
यूट्यूब पर आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जहां तक नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने की बात है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर लगातार बढ़ोतरी हुई है. जबकि, बीजेपी के यूट्यूब चैनल में लगातार गिरावट देखी गई.
क्या बदलाव किया कांग्रेस पार्टी ने
कांग्रेस पार्टी में इस बार हर लोकसभा क्षेत्र के स्तर पर एक-एक मीडिया समन्वयक बनाया है. यह मीडिया समन्वयक फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, समेत अन्य सोशल मीडिया का भरतपुर इस्तेमाल कर लोकसभा स्तर पर अपनी बात रखते हुए विपक्ष का जवाब दे रहे है. साथ ही कांग्रेस पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने और स्थानीय मुद्दों को उठाने का भी काम कर रहे है.
वहीं मौजूदा सरकार द्वारा किए गए वादों की पोल खोलने का भी कम सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस कर रही है. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर के प्रदेश नेतृत्व के प्रमुख नेताओं के वक्तव्य को भी सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकतर लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे है.
Also Read: Rahul Gandhi: ‘ED, CBI और IT केंद्र सरकार के लिए हथियार बन गया है’, तमिलनाडु में मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट