Lok Sabha Election

Lok Sabha Election

Share this news :

Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है, ऐसे में देश भर में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. सभी दलों के नेता अपनी पूरी ताकत चुनाव में झोंक रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शहडोल में आदिवासी वोटरों को साधने के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की. जिसका फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

महिलाओं से राहुल गांधी ने की बातचीत

दरअसल, राहुल गांधी मंगलवार सुबह उमरिया से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने महुआ बीन रही हैं आदिवासी महिलाओं को देखा और उनके पास गए. जहां उन्होंने कुछ देर तक महिलाओं से बात की और उनके साथ महुआ भी बीना, फिर कुछ देर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि शहडोल मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में आता है, जहां आदिवासियों की संख्या बहुतायत में है. इस इलाके में महिलाएं महुआ बीनकर अपने परिवार का गुजारा करती हैं.

महिलाओं ने की राहुल गांधी की तारीफ

राहुल गांधी संग आदिवासी महिलाओं वाली तस्वीर को कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से भी पोस्ट किया है. इस तस्वीर को देख यूजर्स राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी से मिलकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं.

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद महिलाओं ने कहा, हमने सोचा नहीं था कि इतना बड़ा नेता कभी खुद चलकर हमारे पास आएगा. वह बेहद सामान्य तरीके से परिवार के सदस्य की तरह जानकारी ले रहे थे. राहुल को देखकर कुछ मीडियाकर्मी भी पहुंचे और सवाल जवाब करने की कोशिश की, लेकिन राहुल जवाब देने से बचते रहे.

Also Read: Breaking: दिल्ली शराब घोटाला केस में ED ने AAP MLA दुर्गेश पाठक को भेजा समन

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *