Loksabha election

Loksabha election

Share this news :

Loksabha Election News: सोशल मीडिया पर असम के एक नेता की नोटों के ढेर पर सोते हुए तस्वीर वायरल हो रही है.दरअसल, जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें बेंजामिन बसुमतारी नजर आ रहे हैं. बसुमतारी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के वरिष्ठ नेता हैं. बता दें कि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल बीजेपी की सहयोगी पार्टी है. ऐसे में बसुमतारी की तस्वीर वायरल होने के बाद बीजेपी की जमकर किरकिरी हो रही है.

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि 500 रुपये के नोट बिखरे पड़े हैं. इनके बीच बेंजामिन बसुमतारी लेटे हुए हैं. उनके ऊपर कुछ नोट भी बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बेंजामिन बसुमतारी प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण रोजगार योजना से जुड़े बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं. बसुमतारी की तस्वीर को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है.

तस्वीर हुई वायरल

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बेंजामिन बसुमतारी की वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा है कि 500 रुपये के नोटों की गड्डियों पर सोया हुआ यह आदमी बेंजामिन बसुमतारी है.यह असम में BJP के गठबंधन दल UPPL पार्टी का सदस्य है. UPPL के प्रमुख प्रमोद बोरो हैं, जो अमित शाह के बेहद करीबी हैं. BJP के साथ UPPL ने भी ‘भ्रष्टाचार से दूर रहने’ की प्रतिज्ञा ली थी. कमाल है! चुनाव सिर पर है, आचार संहिता लगी हुई है, BJP और उनके मित्र नोटों की गड्डी पर सो रहे हैं.ED वाले गाड़ी से निकले ज़रूर थे, रास्ते में डीज़ल ख़त्म हो गया, वरना मज़ाल है मोदी जी ऐसा होने देते.

Also Read: Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक बिगड़ी, हालत बेहद गंभीर

Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *