Noida Hit And Run Case

Noida Hit And Run Case

Share this news :

Noida Hit And Run Case: पुणे के बाद अब राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां रविवार शाम तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक बुजुर्ग को बेरहमी से कुचल दिया. तेज रफ्तार कार की टक्कर से 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, घटना नोएडा के सेक्टर 53 का है, जहां ऑडी कार सवार ने बुजुर्ग को बेरहमी से टक्कर मार दिया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है. हालांकि मृत व्यक्ति के बेटे ने पुलिस पर जांच में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. साथ ही बेटे ने दावा किया है कि हमने खुद हादसे का सीसीटीवी फुटेज जुगाड़ किया. पुलिस से भरोसे रहते तो यह भी सामने नहीं आ पाता.

दूध लेने निकला था बुजुर्ग

मृतक की पहचान जनक देव शाह के रूप में हुई है, जो हादसे के वक्त दूध लेने के लिए निकले थे.उनके बेटे संदीप ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें हादसे के बारे में सुबह 6 बजे पता चला. उन्होंने बताया, “मैं टहलने के लिए जा रहा था जब मेरे पड़ोसी ने आकर मुझे बताया कि मेरे पिता का एक्सीडेंट हो गया है. मैं मौके पर पहुंचा. तब तक एक पीसीआर वैन मेरे पिता को अस्पताल ले गई थी. हम सेक्टर 34 के मानस अस्पताल गए. और हमें सूचित किया गया कि वह नहीं रहे.”

संदीप शाह ने कहा कि जब वे शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास गए तो उनसे कहा गया कि पहले शव परीक्षण कराओ. उन्होंने कहा, “हमने शव परीक्षण कराया और जब हमने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी तो एफआईआर दर्ज की गई.”

कार चालक की तलाश कर रही पुलिस

गौरतलब है कि घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बुजुर्ग सड़क से जा रहा है. कुछ ही दूर पर दो महिलाएं भी जा रही हैं. तभी तेज रफ्तार कार आती है बुजुर्ग को टक्कर मार देती है. उधर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर का पता लगा रही है. साथ ही आरोपी कार ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है.

Also Read: PM मोदी के राज्य गुजरात में मुस्लिमों को मिला है आरक्षण, तेजस्वी यादव ने शेयर किया डाटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *