Plane Crash Viral Video: हवा में दो हेलीकॉप्टर के टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बेहद ही खौफनाक है. यह वीडियो मलेशिया का है, जहां नौसेना के एक समारोह के प्रशिक्षण के दौरान दो हेलीकॉप्टर टकराकर क्रैश हो गए.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मलेशियाई नौसेना के ये हेलीकॉप्टर रॉयल मलेशियन नेवी सेलिब्रेशन के लिए ट्रेनिंग कर रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों हेलीकॉप्टर में सवार 10 क्रू मेंबर की मौत हो गई.
10 लोगों की मौत
मलेशिया की नौसेना ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को रॉयल मलेशियाई नौसेना परेड की रिहर्सल के दौरान हवा में दो हेलिकॉप्टरों के टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई. नौसेना ने कहा कि दुर्घटना में शामिल विमान में सभी 10 चालक दल के सदस्य थे. मंगलवार सुबह 9.32 बजे पश्चिमी राज्य पेराक के लुमुट नौसैनिक अड्डे पर यह हादसा हआ है.
हादसे की होगी जांच
नौसेना ने बताया कि ‘सभी पीड़ितों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उन्हें पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया.’ स्थानीय मीडिया में आई फुटेज के अनुसार एक स्टेडियम में क्रैश होकर गिरने से पहले दोनों हेलीकॉप्टर आपस में टकराए. वहीं, इस हादसे को लेकर मलेशियाई नेवी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच के लिए उनकी एक टीम काम कर रही है.
Also Read: Lok Sabha Election: मुसलमानों को लेकर बुरा घिरे PM मोदी, अब शशि थरूर ने बताया नग्न सांप्रदायिक अपील
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट