चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार भारत के कई हिस्सों पर अपनी कब्जा करता जा रहा है. हालांकि मोदी सरकार इस बात को स्वीकार करने से हर बार इंकार कर देती है. लेकिन यह सच्चाई देश से छुपी नहीं है कि चीन (China) किस हद तक भारत के हिस्सों को हथियानें के लिए आतुर है. पड़ोसी देश चीन ने एक बार फिर ऐसी गुस्ताखी की है. दरअसल चीन ने अरुणाचल प्रदेश को अपना अभिन्न अंग बताया है. चीन का यह बयान पीएम मोदी के अरुणाचल प्रदेश की यात्रा के कुछ दिन बाद ही आया है.
चीन के बिगड़े बोल
बता दें कि चीन (China) के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीनियर कर्नल झांग शियाओगांग ने कहा कि शिजांग (तिब्बत का चीनी नाम) का दक्षिणी भाग चीन के क्षेत्र का परंपरागत हिस्सा है. बीजिंग इस तथ्य को कभी नहीं भूल सकता. झांग ने आगे कहा कि अरुणाचल प्रदेश का नाम देकर उस भूभार पर किए जा रहे कार्यों का चीन कड़ा विरोध करता है.
बता दें कि पीएम मोदी ने 9 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी सेला सुरंग का उद्घाटन किया है. इसी को लेकर चीन इस तरह के बयान दे रहा है.
कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेरा है और उन्हें अभी तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया है. अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पवन खेड़ा ने लिखा कि अभी तक के सब प्रधान मंत्रियों में सबसे कमजोर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह तथ्य रोज किसी ना किसी रूप में दिखता है लेकिन मीडिया में दिखाया नहीं जाता.
Also Read-
मिलिए दुनिया के पहले AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin से, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान