Table of Contents
China एक वाटर बम (Water Bomb) तैयार कर रहा है. जो एक बार बुम किया तो जान लीजिए कि भारत का पूर्वोत्तर इलाका एक बार में तबाह. पलक झपकते ही असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मतलब भारत का पूर्वोत्तर इलाका ही बर्बाद हो जाएगा. एक झटके में पानी ही पानी आपको देखने को मिलेगा. इसके साथ में नया-नया दुश्मन बना बांग्लादेश तो खतम ही हो जाएगा. खैर,
चीन दुनिया का सबसे बड़ा डैम बनाने के लिए अपनी जिद पर अड़ा है. चीन चाहता है कि वह भारत को हमेशा डरा कर रखे, ताकि वह बॉर्डर पर अपनी मनमौजी कर सके. आज आप समझिए कि आखिर चीन की ये चाल भारत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
चीन बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा डैम (Water Bomb)
भारत में आने वाली ब्रह्मपुत्र नदी, तिब्बत के मानसरोवर झील के पास के चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से निकलती है. चीन में ब्रह्मपुत्र नदी का नाम यारलुंग सांगपो है. 2900 KM तक बहने वाली इस नदी पर चीन पहले ही कई बांध बना चुका है. लेकिन फिर भी वह इस नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा है. आप जान लीजिए कि ब्रह्मपुत्र नदी सबसे पहले भारत के अरुणाचल प्रदेश में आती है. आने से पहले ब्रह्मपुत्र नदी एक तीखे यू टर्न से गुजरती है और यहीं पर चीन बना रहा है डैम, जो एक तरह से वाटर बम (Water Bomb) है.
सोचने वाली बात ये है कि चीन के पास पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा बांध है, जिसने धरती के अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार तक को कुछ हद तक कम कर दिया है. चीन के उस डैम का नाम थ्री गॉर्जेस डैम है.
चीन का यह डैम (Water Bomb) बढ़ा देगा भूकंप का खतरा
चीन पहले ही अपने अजीब-अजीब कारनामों से दुनिया को डराता रहा है. चीन के कारनामे इतने खतरनाक होते हैं कि वह दुनिया को वायरस अटैक में धकेल देता है. खतरनाक डैम बनाकर धरती के अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार को कम कर देता है. अब चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर जो करना वाला है, उससे पर्यावरण चौपट हो जाएगा. भारत और बांग्लादेश हमेशा भूकंप के भय में जिएंगे.
चीन तिब्बत के पठार में जिस इलाके में बांध का निर्माण कर रहा है, वह भूकंप से ग्रसित है. इसी धरती के नीचे भारतीय टैक्टोनिक प्लेट और यूरेशियन प्लेट आपस में टकराती है, जिससे भारत में भूकंप का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि इस इलाके की गिनती प्राकृतिक द़ष्टिकोण से दुनिया के सबसे खूबसूरत इलाकों में होती है. जिसे चीन बर्बाद करना चाहता है. अगर चीन बांध बना देता है तो यहां का इकोसिस्टम तबाह हो जाएगा, तभी तो इस वाटर बम (Water Bomb) भी कहा जा रहा है.
भारत को इस डैम (Water Bomb) से क्या नुकसान है?
चीन इस डैम के जरिए ब्रह्मपुत्र नदी पर अपना नियंत्रण काबिज कर लेगा. जिसके बाद वह ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को नियंत्रित करेगा. वह अपनी अपनी जरूरतों के मुताबिक कभी पानी रोक देगा, तो कभी एकदम से पानी छोड़ देगा. यहां तक की किसी वक्त भारत और चीन के रिश्ते बहुत खराब हो जाते हैं तो समझ रहे हैं आप कि क्या होगा… होगा ये कि चीन एकदम से पानी रिलीज कर देगा, जिससे भारत के कई इलाकों में बाढ़ आ जाएगी. तभी तो, ये डैम चीन भारत के खिलाफ वाटर बम (Water Bomb) के रूप में उपयोग कर सकता है.
Also Read
Delhi elections 2025: Congress की तीसरी गारंटी जारी, हर महीने युवाओं को 8500 रुपये देने का किया वादा
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा