Indian Navy

Indian Navy

Share this news :

भारतीय नौसेना ( Indian Navy) ने अरब सागर में सोमालिया के पूर्वी तट के पास से सोमवार को 19 पाकिस्तानी नाविकों की जान बचाई. ईरान के झंडे वाले जहाज को 11 समुद्री लुटेरों ने किडनैप कर लिया था. इसके बाद नौसेना ने जहाज को रेस्क्यू करने के लिए अपना युद्धपोत INS सुमित्रा भेजा था.

19 पाकिस्तानी को बचाया

नौसेना ने रेस्क्यू किए जहाज का नाम FV अल नाईमी बताया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल के हवाले से बताया है कि सोमालिया के पूर्वी तट पर समुद्री लूटेरों के ख़िलाफ़ एक और अभियान सफल हुआ. आईएनएस सुमित्रा ने मछली पकड़ने वाले जहाज़ अल नईमी और उसपर सवार 19 क्रू सदस्यों को बचा लिया है. इसके साथ ही 11 सोमाली लुटेरों को भी पकड़ा गया है.

पिछले 36 घंटे में ये दूसरा मामला है, जब भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अपना युद्धपोत भेजा. इससे पहले बीते रविवार रात को भी भारत ने ईरान के फिशिंग वैसेल FV ईमान का रेस्क्यू किया था. इसे भी समुद्री लूटेरों ने पकड़ लिया था. इस पर 17 ईरानी क्रू मेंबर्स सवार थे.

दोनों ऑपरेशन कोच्चि के पश्चिम से 850 नॉटिकल मील, यानी 1574 किलोमीटर दूर चलाए गए. कमांडर मधवाल के अनुसार 36 घंटों के भीतर आईएनएस सुमित्रा ने अरब सागर में दूसरी बार हाइजैक हुए जहाज़ और उसपर सवार सदस्यों को बचाया है. इनमें से 17 ईरानी और 19 पाकिस्तानी सदस्य थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *