Passport Ranking: पासपोर्ट रैंकिंग में गिरा भारत का स्थान, ये देश सबसे आगे

Passport Ranking: पासपोर्ट रैंकिंग में गिरा भारत का स्थान, ये देश सबसे आगे

Share this news :

Passport Ranking: पासपोर्ट रैंकिंग में भारत का स्थान इस साल और नीचे आ गया है. हेनली ऐंड पार्टनर्स ने 2024 के लिए पासपोर्ट इंडेक्स जारी किया है, जिसमें भारत का स्थान 5 पायदान फिसलकर 85वें स्थान पर आ गया है. बता दें कि 2023 में भारत 80वें स्थान पर था.

वहीं, अब भारत के लोग पिछले साल के मुकाबले इस साल 5 ज्यादा देशों में बिना विजा के ट्रैवल कर सकते हैं. 2023 में भारतीय 57 देशों में विजा फ्री ट्रैवल कर सकते थे, वहीं इस साल 62 देशों में बिना विजा के ट्रैवल कर सकते हैं. बता करें पड़ोसी देश पाकिस्तान के नागरिकों कि तो वो 34 देशों में बिना विजा के ट्रैवल कर सकते हैं.

दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट वाले देश

दुनिया के 6 देशों के पासपोर्ट सबसे पावरफुल हैं. ये देश हैं- जापान, सिंगापुर, स्पेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी. मालूम हो कि ये रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के डेटा पर आधारित है.

बता दें कि साल में दो बार यह पासपोर्ट रैंकिंग (Passport Ranking) की जाती है. पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में इंडेक्स जारी होते हैं. हेनली पासपोर्ट वीजा इंडेक्स यह रैंकिंग अपनी वेबसाइट पर जारी करती है. इस रैंकिंग में वीजा पॉलिसी में हुए बदलाव भी ध्यान रखे जाते हैं.

Also Read-

“हर रोज परीक्षा के पहले ही पेपर लीक हो जा रहे हैं” , UP पुलिस भर्ती परीक्षा पर बोले राहुल गांधी

मोदी सरकार ने दिया 4 फसलों पर MSP का प्रस्ताव, किसानों ने कहा- 2 दिन करेंगे विचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *