UP CM

UP: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अभ्यर्थियों के साथ ये सलूक देखकर भड़के लोग, कहा- 'लानत है योगी सरकार पर'

Share this news :

UP: उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है. यूपी की बीजेपी सरकार न ही इन अभ्यर्थियों की मांगों को सुन रही है और न ही खाली पदों पर नियुक्ती कर रही है. इसके बाद जब अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे, तो पुलिस उन्हें जबरदस्ती हटाने का प्रयास करती है.

गुरुवार को अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री के माल एवेन्यू स्थित आवास पर धरना प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग पर हाईकोर्ट में लचर पैरवी किए जाने का आरोप लगाया. करीब एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद यूपी पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन गाड़ी में भरकर ईको गार्डन भेज दिया.

महिला दिवस पर महिलाओं के साथ अन्याय

वहीं आज भी राजधानी लखनऊ में महिला अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए विरोध प्रदर्शन किया. इन महिलाओं के साथ भी यूपी पुलिस ने अपराधियों जैसा सलूक किया. इन्हें जबरन पुलिस वैन में भरकर ईको गार्डन में पहुंचाया गया. ऐसी घटनाओं के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आज यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूपी पुलिस राजधानी लखनऊ में महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रही है.

वायरल हो रहे वीडियोज में देखा जा सकता है कि किस तरह से पुलिस प्रदर्शन कर रही महिला अभ्यर्थियों को घसीटकर हटा रही है. इसमें कई महिलाएं बिलख कर रोती हुई नजर आ रही हैं और बीजेपी सरकार से न्याय की गुहार लगा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *