राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है. इस घटना में 15 बच्चे करंट के शिकार हो गए हैं, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी बच्चों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ऐसे हुआ हादसा
हादसा कोटा के सकतपुरा काली बस्ती में हुआ. जब यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात निकाली जा रही थी. बच्चे उच्चे झंडे लेकर शिव बारात में शामिल हुए थे. बारात के साथ साथ बच्चे भी आगे बढ़ रहे थे. तभी रास्ते में कुछ बच्चों के झंडे रास्ते के ऊपर से झूल रहे बिजली के तारों से संपर्क में आ गए, जिससे उन्हें करंट लगा. यह शोभायात्रा रामदेव मंदिर से हनुमान मंदिर तक निकल जा रही थी.
कोटा कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के सकतपुर काली बस्ती इलाके में हुए इस हादसे के बाद सभी बच्चों को एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया. इनमें से 3 बच्चों के ज्यादा झुलने से चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताई है. कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन के मुताबिक तीन बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें जयपुर रैफर किया जा रहा है.