Delhi Police

दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर बैठकर कुछ मुस्लिस युवक नमाज पढ़ रहे थे. इस दौरान उन्हें वहां से उठाने के लिए एक पुलिसकर्मी ने लात मारी.

Share this news :

दिल्ली में सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दरअसर दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर बैठकर कुछ मुस्लिस युवक नमाज पढ़ रहे थे. इस दौरान उन्हें वहां से उठाने के लिए एक पुलिसकर्मी ने लात मारी. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग पुलिसकर्मी की इस हरकत की निंदा कर रहे हैं और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल मुस्लिम युवक इंद्रलोक कॉलोनी में सड़क किनारे इकट्ठे हुए और जुमे की नमाज पढ़ने लगे. इसी दौरान वहां पुलिस पहुंची और उन्हें सड़क से हटाने लगी. इस बीच एक पुलिसकर्मी ने सजदे में झुके नमाजियों को पीछे से लात मारनी शुरु कर दी. नमाजियों को लात मारते हुए पुलिसकर्मी की लोगों ने वीडियो बना ली. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

दिल्ली पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है. दूसरी तरफ नमाजियों के साथ हुई बदसुलूकी के बाद नाराज मुसलमान प्रदर्शन कर रहे हैं. इंद्रलोक इलाके में भारी तादात में मुस्लिम सड़क पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *