Congress

Congress

Share this news :

जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां नित नए वादे लेकर आ रही हैं. इस बीच कांग्रेस (Congress) ने अपनी गारंटी योजनाओं में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा है. किसानों के लिए गारंटियों की घोषणा करने के बाद आज कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय गारंटी’ योजना की घोषणा की. इसमें भी 5 गारंटियां हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ये घोषणाएं अपने ट्विटर हैडंल से की हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि आज कांग्रेस पार्टी “श्रमिक न्याय” गारंटी की घोषणा करने जा रही है, ये गारंटियां श्रमिकों की सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी.

श्रमिकों के लिए कांग्रेस की क्या गारंटी?

1- स्वास्थ्य अधिकार

इसके तहत कांग्रेस श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य अधिकार का क़ानून बनाने की गारंटी देती है. इसके साथ असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) तथा disabilities के शिकार लोगों के ज़रूरी TEST, मुफ्त इलाज, दवाओं का इंतजाम, सर्जरी सहित Rehabilitative और Palliative Care सहित universal healthcare की व्यवस्था जाएगी.

2- श्रम का सम्मान


कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपये प्रति दिन करेगी, जो मनरेगा श्रमिकों के लिए भी लागू होगी.

3- शहरी रोजगार गारंटी

कांग्रेस शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी क़ानून लाएगी. इसके तहत public infrastructure बनाने, शहरों को जलवायु के अनुसार ढालने और सामाजिक सेवा तंत्र को और मजबूत बनाया जाएगा.

4- समाजिक सुरक्षा

असंगठित क्षेत्र (Unorganised Sector) के सभी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा का प्रावधान होगा.

5- सुरक्षित रोजगार

मोदी सरकार द्वारा पारित मजदूर विरोधी श्रम कोड (anti-worker labour codes) की कांग्रेस व्यापक समीक्षा करेगी. श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए उचित संशोधन की भी हम गारंटी देते हैं. कांग्रेस मुख्य सरकारी कार्यों में रोज़गार के लिए contractual प्रथा को बंद करेगी . ठेका श्रमिक (Contract labour) केवल आखिरी विकल्प होगा, जिसमें clear justification के साथ श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी. Private Sector के लिए भी Contract employment में social security के minimum standards का पालन करना अनिवार्य होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी सहभागी न्याय, युवा न्याय, महिला न्याय, किसान न्याय गारंटी का भी ऐलान कर चुकी हैं. महिला न्याय गारंटी योजना का ऐलान करते वक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमारी गारंटी खोखले वादे और बयान नहीं हैं. हम जो कहते हैं उस पर कायम रहते हैं.

Also Read: Congress: क्या है कांग्रेस की ‘किसान न्याय गारंटी’ स्कीम? इन 5 पॉइंट्स पर काम करने का किया ऐलान

Also Read: भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *