कांग्रेस (Congress) ने आज ‘किसान न्याय गारंटी’ योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत MSP को कानूनी दर्ज़ा दिया जाएगा. इसके साथ ही डॉ. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार MSP तय होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस आज ‘किसान न्याय गारंटी’ का ऐलान कर रही है. इसके तहत पार्टी देश में किसानों के लिए नया एजेंडा तय करने जा रही है.
किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं
किसान न्याय गारंटी स्कीम के ऐलान से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “जब तक कोई व्यक्ति किसान के दुख को नहीं समझता, उसकी मेहनत की इज्जत नहीं करता. तब तक वह किसान की मदद नहीं कर सकता है.” उन्होंने आगे कहा कि किसानों पर अलग-अलग तरीके के टैक्स लग रहे हैं. कांग्रेस इस GST को स्टडी करेगी और एक टैक्स का प्रावधान करेगी. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि किसान GST में ना रहें. किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे. दिल्ली में किसानों की आवाज सुनने वाली सरकार होगी.
ये हैं कांग्रेस की किसान न्याय गारंटी स्कीम के पांच पॉइंट्स
- MSP को कानूनी दर्ज़ा दिया जाएगा. डॉ. स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के अनुसार MSP तय होगी.
- किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी कृषि ऋण माफ़ी आयोग की स्थापना होगी.
- किसान की फसल के नुक़सान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना में परिवर्तन होगा.
- कृषि उत्पादों के लिए एक आयात-निर्यात नीति लागू होगी, जिसमें किसानों के हित सर्वोपरि होंगे.
- किसान GST मुक्त होंगे. कृषि में इस्तेमाल होने वाले सामान पर टैक्स से छूट के लिए GST में संशोधन होगा.
Also Read: भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा