AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin (प्रतिकात्मक फोटो)

मिलिए दुनिया के पहले AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin से, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान (प्रतिकात्मक फोटो)

Share this news :

Devin: AI के ढेरों टूल्स मार्केट में आ चुके हैं, चाहे वो Chatgpt हो या मिडजर्नी. कोई हर सवाल का जवाब चुटकियों में दे सकता है, आपके लिए कहानियां लिख सकता है तो कोई आपकी कल्पना के मुताबिक तस्वीरें और वीडियोज जनरेट कर सकता है. अब एक और एआई टूल मार्केट में आया है. इसका नाम है डेविन.

अमेरिका की AI lab Cognition नाम की स्टार्टअप कंपनी ने डेविन को बनाया है. डेविन दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि डेविन कोडिंग, वेबसाइक बनाना और कॉम्प्लेक्स कोडिंग कर सकता है. ठीक किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तरह.

टूल में है कई एडवांस फीचर्स

Devin कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है. यह कई मुश्किल टास्क को बीना थके सॉल्व कर सकता है. इसकी सबसे खास बात है कि डेविन में मशीन लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह लगातार नई चीजें सीखता रहेगा और बेहतर होता रहेगा.

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में होगी आसानी

कंपनी ने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा कि डेविन नाम का यह एआई इंजीनियर कई कठिन सम्स्याओं को हल करने में भी मदद कर सकता है. यहां तक की जरूरत पड़ने पर पूरे प्रोग्राम का काम अकेले कर सकता है. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में डेविन कोडिंग, डिबगिंग जैसे काम को आसानी से कर सकता है.


Also Read-

Rajasthan Train Accident: राजस्थान में भीषण ट्रेन एक्सीडेंट, मदार में साबरमती-आगरा एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार

भारत में 67 लाख बच्चों को नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *