YouTube

YouTube

Share this news :

YouTube से वीडियो देखकर देश की जनता आत्मनिर्भर बनने का सपना देख रही है. दरअसल, देश के प्रधानमंत्री ने एक जुमला दिया था, आत्मनिर्भर भारत बनाने का. हालांकि वो ये बताना भूल गए थे कि आत्मनिर्भर बनना कैसे है. पीएम मोदी तो भूल गए, पर उनके जुमले को देशवासियों ने सिरियसली ले लिया. मोदी सरकार में बढती बेरोजगारी और महंगाई ने लोगों के दिमाग में खुराफात भर दिया है. जिसका असर अब दिखने लगा है.

YouTube से वीडियो देख खुद का कर लिया ऑपरेशन

यूपी के वृंदावन में एक शख्स ने YouTube पर वीडियो देख, खुद का ही ऑपरेशन कर लिया, जिसके बाद वह गंभीर स्थिती में पहुंच गया. ये हैरान-परेशान करने वाली खबर यूपी के वृंदावन से ही आई है, जहां पेट दर्द से परेशान शख्स राजा ने इंटरनेट पर ही एनेस्थीसिया के इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड के बारे में पता किया, फिर यूट्यूब पर वीडियो देखा, ऑपरेशन करने का तरीका सीखा और फिर खुद पर ही आजमा लिया.

उस शख्स ने घर पर ही पेट में दर्द वाली जगह पर सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया. फिर पेट के अंदर हाथ लगाकर देखा कि कुछ इधर-उधर तो नहीं हुआ. इसके बाद उस शख्स की हालत गंभीर हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचाई, क्योंकि YouTube नहीं बचा पाया.

आपको बता दें कि 32 साल का राजा वृंदावन के सुनरख इलाके का रहने वाला है. राजा ने कई बार डॉक्टर से पेट दर्द की शिकायत की थी, लेकिन दवा लेने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था. तो उसने अपना ही ऑपरेशन कर डाला.

ये कोई एकमात्र घटना नहीं है, जहां YouTube से वीडियो देखकर कुछ खुराफात को अंजाम दिया गया है.

बिहार में यूट्यूब से सीख बम बना रहे थे बच्चे

पिछले साल यानी की 2024 के अगस्त महीने में बिहार से एक खबर सामने आई थी. जिसने सभी को चौंका दिया था और साथ में बीजेपी समर्थित बिहार की नीतीश सरकार में प्रदेश की कानून वयवस्था की पोल भी खोल दी थी… जी हां. बात ये है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ बच्चे YouTube से वीडियो देखकर बम बनाना सीख रहे थे. लेकिन तभी बम विस्फोट हो गया और 5 बच्चे घायल हो गए थे.

आपको बता दें कि बच्चे YouTube पर देखकर माचिस की तीलियों का मसाला छुड़ाकर टॉर्च में भरकर बम बनाने का प्रयास कर रहे थे. माचिस की तीली का मसाला डालने के बाद जैसे ही उन्होंने टॉर्च में बैटरी डालकर उसे ऑन करने की कोशिश की. जबरदस्त धमाका हुआ था. इस धमाके से वे पांचों बच्चे जो बम बना रहे थे. वे घायल हो गए थे.

यूट्यूब देख तैयार किया डाइट प्लान, हुई मौत

एक और घटना इसी साल यानी की 2025 में ही सामने आई है. जब केरल के कुन्नूर की रहने वाली एक लड़की YouTube से डाइट प्लान तैयार किया था और फिर उसे अपना लिया. पर अंजाम ये हुआ कि उसकी जान चली गई. यह खबर 10 मार्च को सामने आई थी.

केरल के कन्नूर की एक 18 साल की लड़की श्रीनंदा ने यूट्यूब से एक डाइट प्लान तैयार किया था. वह डाइट प्लान अत्यधिक वजन वालों के लिए था. पर श्रीनंदा ने उसे अपनाया. वह सिर्फ पानी ही पी रही थी. ना खाना खा रही थी… और ना ही वह इससे होने वाली गंभीर स्थिती को समझ पाई थी. अंजाम ये हुआ कि मौत ने श्रीनंदा को गले लगा लिया.

ऐसी-ऐसी खबरें लगभग हर रोज सामने आ रही है. लोग इतने फारीक बैठे हैं कि उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है. बेरोजगारी ने उन्हें मानसिक तौर पर बिमार बना दिया है. उनकी सोचने-समझने शक्ति खत्म होती जा रही है. YouTube से सीखे खुराफातों के गंभीर परिणाम को वे नजरअंदाज कर रहे हैं या फिर समझ नहीं पा रहे हैं. मोदी सरकार को ने देश को नरक बनाकर रख दिया है.


Also Read

मोदी की कुर्सी तो गई…, औरंगजेब की कब्र ने तोड़ डाला NDA गठबंधन!

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *