पवन खेड़ा

Rahul Gandhi: 'यह चुनाव 'दैवीय शक्ति' और 'आसुरी शक्ति' के बीच है', बोले पवन खेड़ा

Share this news :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के बयान को एक बार फिर बीजेपी जनता के सामने तोड़-मरोड़ कर पेश करना चाह रही है लेकिन इस बार कांग्रेस कुछ ज्यादा ही आक्रामक है. अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है.

चुनाव ‘दैवीय शक्ति’ और ‘आसुरी शक्ति’ के बीच

पवन खेड़ा ने कहा है कि जब से राहुल गांधी ने आसुरी शक्ति पर हमला बोला है, PM मोदी सहित पूरी BJP बौखला गई है. लेकिन याद रहे..यह चुनाव ‘दैवीय शक्ति’ और ‘आसुरी शक्ति’ के बीच है, जिसमें जीत दैवीय शक्ति की होगी. जीत INDIA गठबंधन की होगी, जीत भारत मां की होगी.

जानें राहुल गांधी ने क्या कहा

गौरतलब है कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वो शक्ति से लड़ रहे हैं तो बीजेपी ने इसे सनातन धर्म का एक और अपमान बता दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी के इस बयान पर तमतमाए चेहरे से प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा.

मालूम हो कि राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) “शोर बहुत मचाती” है लेकिन उसमें संविधान को “बदलने” का साहस नहीं है. राहुल ने यह भी कहा कि देश की जनता उनके साथ है.


Also Read:

Lok Sabha Election: UP, गुजरात, बिहार, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के होम सेक्रेटरी हटाए गए, जानें वजह

“PM मोदी नहीं चाहते कि गरीबों को इस देश में भागीदारी मिले”, महाराष्ट्र में बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *