Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी जांघ की चमड़ी से अपनी मां के लिए चरण पादुकाएं बनवाई है. खास बात ये है कि ये शख्स एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रह चुका है. करीब 5 साल पहले इलाके में रौनक की दहशत थी. यहां तक कि उसके गुर्जर गैंग पर 40 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
रामायण से मिली प्रेरणा
उज्जैन (Ujjain) के ढ़ांचा भवन इलाके में रहने वाला रौनक गुर्जर एक समय पर हिस्ट्रीशीटर था, एक बार तो पुलिस ने उसके पैर में गोली भी मार दी थी. लेकिन अब रौनक धार्मिक हो गया है. वह नियमित तौर पर रामायण का पाठ करता है और धार्मिक गतिविधियों में लीन रहता है. उसकी कहना है कि मां के लिए अपने चमड़े से चप्पल बनावाने की प्रेरणा भी उसे रामायण से ही मिली.
क्या कहा रौनक ने?
रौनक ने बताया कि अब मैं रामायण का पाठ करता हूं और प्रभु राम के चरित्र से काफी प्रभावित हूं. उसने कहा, भगवान राम ने ही कहा है कि अपनी मां के लिए चमड़े से खड़ाऊं भी बनवां दें तो कम है, बस इसी बात से मेरे मन में अपनी मां के लिए अपने चमड़े से चरण पादुका बनवाने का ख्याल आया. इसलिए मैंने चमड़े से खड़ाऊं बनवाकर अपनी मां को भेंट किया.”
Also Read-
“कंपटीशन चल रहा है कि कौन अपना स्तर ज्यादा गिराएगा” , जानें क्यों कहा अखिलेश ने ऐसा?