Sanjay Saroj Join BJP: लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार भी पिछली बार की तरफ चुनाव सात चरणों में होंगे. 19अप्रैल से पहले चरण की शुरुआत होगी और 1 जून को अंतिम चरण के वोट डाले जाएंगे.चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इस सब के बीच राजनीतिक दलों में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में बीजेपी हर किसी को अपने दल में शामिल कर दाग धुलने में लगी हुई है. अब ऐसे ही एक शख्स ने भाजपा का दामन थामा है, जिसपर कई तरह के गंभीर दाग लगे हुए हैं.
संजय पर टेरर फंडिंग का आरोप
दरअसल, हम जिस शख्स की चर्चा कर रहे हैं वह नाम है संजय सरोज. संजय सरोज पर टेरर फंडिंग का आरोप लग चुका है.इसके बावजूद भाजपा ने अपने एक कार्यक्रम में उन्हें मंच पर बुलाकर सम्मानित किया है. साथ ही उन्हें संजय सरोज को भाजपा की सदस्यता दिलाई. जिसके बाद से सियासत गर्मा गई है. संजय सरोज को निर्वतमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी संगमलाल गुप्त ने माला पहनाई है, जिसका विजुअल भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है.
भाजपा के मंच पर संजय हुआ सम्मानित
सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि आतंकी फंडिंग का पर्याय रहा संजय सरोज को भाजपा के मंच पर सम्मानित करते हुए भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता. उसे भाजपा में शामिल कर लिया गया.भाजपा वाशिंग मशीन में सब पाप धुल जाते हैं, जनता सब देख रही है. बता दें कि संजय को एटीएस टेरर फंडिंग के मामले में मार्च 2018 को घर से पकड़कर ले गई थी, बाद भी संजय को जेल भेज दिया गया था. हालांकि जमानत पर छूटने के बाद से संजय राजनीति में सक्रिय है.
आतंकी संगठन के लिए काम करते थे संजय
तत्कालीन आईजी एटीएस असीम अरुण ने दावा किया था कि संजय जिस नेटवर्क के लिए काम करता है वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा के लिए फाइनेंसिंग का काम कर रहा था. यूपी ATS ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार किए थे. संजय की पत्नी ने महिला सीट पर निर्दलीय चेयरमैन का चुनाव लड़ा और जीती भी हैं.
Also Read: Congress: ‘हमारे बैंक अकांउट फ्रीज हैं, हमें असहाय बनाया गया है…, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी