
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal Arrest: आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज यानी बुधवार (27 मार्च) को बड़ा बयान दिया है.
कोर्ट में खुलासा करेंगे केजरीवाल
सुनीता केजरीवाल ने कहा, “कल शाम मैंने अरविंद जी से जेल में मुलाकात की… दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था कि पानी और सीवर की समस्याओं का समाधान होना चाहिए. इस बात पर केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री पर केस कर दिया, क्या वे दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं?… अरविंद जी ने मुझसे कहा इस शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज़्यादा छापेमारी की अभी तक किसी भी छापेमारी में पैसा बरामद नहीं हुए. अरविंद जी ने कहा है कि इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे. वे इसका सबूत भी देंगे. अरविंद जी ने कहा है कि मेरा शरीर जेल में है लेकिन मेरी आत्मा आप सबके बीच है.”
इससे पहले दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी ने AAP विधायकों के साथ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया. AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गैर कानूनी गिरफ़्तारी के खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं. देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है, सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, बैंक अकाउंट सील किए जा रहे हैं.”
उधर, शराब घोटाले में ईडी को मिली अरविंद केजरीवाल की कस्टडी कल खत्म हो रही है. वहीं अब सीभीआई उन्हें हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है. माना जा रही है कि कल ईडी हिरासत खत्म होने के बाद सीबीआई उन्हें कस्टडी में ले सकती है.
Also Read: ‘देश में रोजगार क्रांति लानी होगी’, बेरोजगारी पर बोले राहुल गांधी
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी