Praful Patel In NDA: एनडीए में शामिल होने के आठ महीने बाद केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 840 करोड़ रु. के विमान घोटाले में पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और एनसीपी (अजित पवार) नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ जांच बंद कर दी है. महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल ने पिछले साल अगस्त में शरद पवार गुट छोड़ दिया था. इस मामले पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह मोदी की मोदी की वॉशिंग मशीन है.
कांग्रेस ने एक्स पर पीएम मोदी और प्रफुल्ल पटेल की फोटो पोस्ट करते हुए कहा है कि यह आठ महीने पहले ही नरेंद्र मोदी से जुड़े और अब CBI ने भ्रष्टाचार का केस बंद कर दिया. बता दें कि यूपीए सरकार में मंत्री रहे प्रफुल्ल पर एअर इंडिया को लीज पर विमान देने के मामले में घोटाले का आरोप है. सीबीआई ने मई 2017 में पटेल के खिलाफ केस दर्ज की थी. अब विशेष कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पेश की है. सीबीआई ने कहा है कि सबूत नहीं मिला है. क्लोजर रिपोर्ट पर 15 अप्रैल को सुनवाई होगी.
आठ महीने पहले एनडीए में हुए हैं शामिल
मालूम हो कि पिछले साल, पटेल ने राकांपा सुप्रीमो शरद पवार (NCP supremo Sharad Pawar) के साथ पटना में एक विपक्षी गुट की बैठक में भाग लिया था. लेकिन बाद में उन्होंने एनडीए में शामिल होने के लिए अजीत पवार और छह अन्य नेताओं के साथ पार्टी छोड़ दी. एनसीपी का अजीत पवार गुट अब महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा है, जिसमें अजीत पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं.
Also Read: Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरु, बेटे ने फिर लगाया धीमा जहर देने का आरोप
Also Read: PM पद के लिए जनता की पहली पसंद राहुल गांधी, लड़ाई में आस पास भी नहीं हैं नरेंद्र मोदी