Mukhtar Ansari Death

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरु, बेटे ने फिर लगाया धीमा जहर देने का आरोप

Share this news :

Mukhtar Ansari Death: यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार (28 मार्च) को देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बांदा जेल में बंद गैंगस्टर की अचानक तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान मुख्तार की मौत हो गई. मुख्तार अंसारी के मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. साथ ही हर जिले में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.

आज होगा पोस्टमार्टम

आज मुख्तार अंसारी के शव का पोस्ट मार्टम किया जा रहा है. पांच सदस्यीय डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिजनों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान में मुख्तार के शव को दफनाया जाएगा.

उमर अंसारी ने फिर धीमा जहर देने का आरोप लगाया

मुख्तार अंसारी की संदिग्ध मौत से यूपी की पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. गैंगस्टर के बेटे उमर अंसारी ने एक बार फिर धीमा जहर देने की बात कही है. उसने कहा, पूरा देश सब कुछ जानता है. दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं मिली. धीमा जहर देने के आरोप पर हमने पहले भी कहा था और आज भी यही कहेंगे.

अखिलेश यादव ने योगी पर साधा निशाना

वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्तार की मौत (Mukhtar Ansari Death) पर कहा कि उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. ये यूपी में कानून-व्यवस्था का शून्यकाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए. सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह गैर कानूनी हैं. जो हुकूमत जिंदगी की हिफाजत न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं.


Also Read-

भारत की 1% आबादी के पास देश की 40% संपत्ति, कहां है मोदी सरकार का ‘सबका साथ, सबका विकास’?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *