Golden Toilet

Golden Toilet: 50 करोड़ का टॉयलेट चुराने वाले ने कबूला जुर्म

Share this news :

Golden Toilet: ब्रिटेन के ब्लेमहेम पैलेस से सोने का टॉयलेट चुराने वाले शख्स जेम्स शीन (39) ने अपना जुर्म कबूल लिया है. जेम्स ने 50 करोड़ रुपए के इस टॉयलेट को साल 2019 में चुराया था. दरअसल, 2019 के सितंबर में ब्लेमहेम पैलेस में इटली के आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलन की आर्ट एग्जिबिशन लगी थी. इस एग्जिबिशन का नाम था- ‘विक्टरी इज नॉट एन ऑप्शन’ था. इसी प्रदर्शनी में सोने के इस कमोड को दिखाया गया था. जहां से कुछ दिनों बाद ही यह चोरी हो गया था.

इस टॉयलेट को ब्लेनहेम पैलेस में उस कमरे के पास लगाया गया था, जहां विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था. बता दें कि विस्टन 1940 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे.

पैलेस में भर गया था पानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरी के दौरान चोरों ने टॉयलेट को उखाड लिया था. इसकी वजह से पैलेस का फ्लोर डैमेज हुआ और साथ ही पूरे पैलेस में पानी भर गया. पुलिस ने तब आशंका जताई थी कि इसे चुराने के लिए चोरों ने दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया होगा. CNN के मुताबिक, चोरी में 3 अन्य आरोपी भी शामिल थे, जिन्होंने अभी तक जुर्म नहीं कबूल किया है. बता दें कि सभी आरोपियों पर अगले साल फरवरी में मुकदमा चलाया जाएगा.

ट्रम्प को उधार में दिया गया

सोने के इस टॉयलेट को 2016 में न्यूयॉर्क के गेगनहेम म्यूजिम में रखा गया था. उस वक्त इस कमोड को देखने के लिए लोग 2 घंटे तक लाइन में लगे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान हर 15 मिनट पर सफाईकर्मी इस कमोड को साफ करते थे. खबरों की मानें, तो बताया जाता है कि करीब 1 लाख लोगों ने इस सोने के कमोड को देखा. इसके बाद कमोड को साल 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को व्हाइट हाउस में रखने के लिए उधार पर दिया गया था.


Also Read-

‘देश की सबसे बड़ी परिवारवादी पार्टी है बीजेपी’, मोदी की बिहार रैली से पहले तेजस्वी यादव ने गिनवाई लिस्ट

Rajya Sabha: सोनिया गांधी समेत 14 ने राज्यसभा सांसद के तौर पर ली शपथ, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *