Violence in West Bengal: रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले और अन्य कई जगहों पर हुई हिंसा को लेकर टीएमसी और बीजेपी, दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि यह हिंसा बीजेपी ने कराई है. वहीं बीजेपी का कहना है रामनवमी के दिन टीएमसी वालों ने हिंसा किया.
ममता बनर्जी ने लगाए बीजेपी पर आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (18 अप्रैल) को कहा, ”आपको पता है कि परसो बीजेपी ने ही हमला किया. पुलिस घायल हुई है. एक धर्म वालों के सिर फोड़े गए हैं. बीजेपी विधायक दल बल लेकर आया था.”
रामनवमी के जुलूस पर हुआ हमला
बता दें कि रामनवमी के दिन मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा (Violence in West Bengal) हो गई. यह हिंसा तब हुई जब रामनवमी का जुलूस मुर्शिदाबाद जिले के शक्तिपुर से होकर निकल रहा था. बताया जा रहा है कि रामनवमी के जुलूस पर छतों से पत्थर मारे गए हैं, जिसमें करीब 2 दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के बाद जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है.
Also Read-
‘BJP लोगों पर एक इतिहास, एक भाषा थोपना चाहती है’: राहुल गांधी