Rahul Gandhi In Bihar: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज (शनिवार, 20 अप्रैल) बिहार में अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत भागलपुर से की. शनिवार को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने यहां केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी, हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे. हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए. शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले…GST को हम बदलेंगे. एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे.
बीजेपी को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने वाली- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज हिन्दुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास इतना धन है, जितना 70 करोड़ हिन्दुस्तानियों के पास है. वहीं, 70 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी आमदनी 100 रुपए से भी कम है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पीएम मोदी आपका ध्यान भटका कर देश का सारा धन अंबानी,अडानी को दे रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी ने यह भी कहा कि BJP भले ही दावा कर रही है कि वह 400 से ज्यादा सीटें आएंगी.लेकिन उनको 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.
हम गरीबों का कर्जा मांफ करेंगे
राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी ने 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया. मतलब जितना हमने किसानों का माफ किया था, उसका 25 गुना उन्होंने 4-5 अमीर उद्योगपतियों का नरेंद्र मोदी ने माफ किया है. अब हमारे गठबंधन ने निर्णय लिया कि जितना पैसा अमीर उद्योगपतियों का माफ किया. उतना हम गरीबों का माफ करेंगे.
तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद
महालक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हर परिवार से एक महिला चुनी जाएगी. साल का एक लाख, महीना का 8500 रुपए उसके बैंक खाते में कांग्रेस पार्टी डालेगी. इस रैली में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वीआइपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए.
Also Read: Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज, 16.63 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट