Delhi

Delhi

Share this news :

Delhi Mayor Elections: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में है. इस बीच कांग्रेस ने बड़ा एलान किया है. दरअसल, दिल्ली मेयर चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पार्टी इस चुनाव में आप का सपोर्ट करेगी. 26 अप्रैल को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग होनी है.

इधर मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में पार्षदों की बगावत की ख़बरें आने लगीं थीं. लेकिन कांग्रेस के साथ आने के बाद आम आदमी पार्टी को भी मजबूती मिलेगी. बता दें कि अभी हाल ही में आप के दो बागी पार्षदों, मंगलापुरी वार्ड से नरेंद्र कुमार और त्रिलोकपुरी वार्ड से विजय कुमार ने एमसीडी डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाले आगामी चुनाव में अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखने का फैसला किया है.

मालूम हो कि दिल्ली में 26 अप्रैल की सुबह 11 बजे से मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. एमसीडी के 250 पार्षद, दिल्ली के 7 सांसद, 3 राज्यसभा सदस्य और 14 विधायक मेयर चुनाव में वोट करते हैं. आप और कांग्रेस गठबंधन में भाजपा की एंट्री ने चुनाव को दिलचस्प कर दिया है

दिल्ली एमसीडी का पूरा समीकरण


एमसीडी सदन में आप के पास पार्टी के 250 में से 134 पार्षदों के साथ बहुमत है. अब 9 कांग्रेस पार्षदों ने आप को समर्थन दिया है, इसलिए दोनों सीटें जीतना आसान काम हो गया है.


Also Read: Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज, 16.63 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *