Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने जेल प्रशासन पर बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश हो रही है.
इन्सुलिन ना दी गई तो…
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल की इन्सुलिन रोककर उन्हें धीमी मौत देने की साज़िश हो रही है. उन्होंने आगे कहा, “पूरा देश जानता है कि अगर डायबिटिक मरीज़ को इन्सुलिन ना दी गई तो उसकी धीरे-धीरे आँख ख़राब होगी. किडनी डैमेज होगी, लिवर डैमेज होगा.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जेल में केजरीवाल की हत्या की साजिश रची जा रही है और उन्हें स्लो डेथ दिया जा रहा है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल का शुगर लेवल काफी बढ़ गया है और इस वजह से वह बार-बार इंसुलिन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसकी सुविधा नहीं दी जा रही है.
एलजी विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, “अगर अरविंद केजरीवाल की किडनी फेल होगी तो क्या वह उन्हें वापस दे सकते हैं. ना आप उनका लीवर ठीक कर सकते हैं ना आप उनकी आंखें ठीक कर सकते हैं.”
Also Read: Lok Sabha Election Voting: लोकसभा चुनाव का पहला चरण आज, 16.63 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान
Also Read: ‘BJP दिल्ली में काम रोकने की कोशिश कर रही’, पार्टी की वेबसाइट लॉन्च करते हुए बोलीं AAP नेता अतिशी