Priyanka Gandhi on Mangalsutra: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार (23 अप्रैल) को प्रधानमंत्री के सोने और मंगलसूत्र वाली टिप्पणी को लेकर उनपर निशाना साधा और कहा कि उनकी मां सोनिया गांधी ने देश के लिए अपना मंगलसूत्र कुर्बान कर दिया. बंगलूरू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह देश पिछले 75 वर्षों से आजाद है और 55 वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही. उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने कभी आपका सोना या मंगलसूत्र छीना?
PM मोदी के बयान पर किया पलटवार
बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दिन राजस्थान में कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वह माताओं और बहनों का सोना चोरी कर लेगी. पीएम मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi on Mangalsutra) ने कहा कि जब देश की आजादी के लिए युद्ध हुआ तो इंदिरा गांधी ने अपनी सोना दान किया था. उन्होंने कहा कि मेरी मां (सोनिया गांधी) का मंगलसूत्र इस देश पर कुर्बान हुआ है.
किसानों और मणिपुर पर बोलीं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा, “अगर पीएम मोदी मंगलसूत्र का महत्व समझते तो ऐसी बातें नहीं कहते. जब नोटबंदी हुई तो उन्होंने महिलाओं की बचत छीन ली. किसानों के विरोध के दौरान 600 किसानों की जान चली गई, क्या पीएम मोदी ने उन विधवाओं के मंगलसूत्र के बारे में सोचा? जब मणिपुर में एक महिला को नग्न कर घुमाया गया, तब नरेंद्र मोदी चुप थे, क्या उन्होंने उनके मंगलसूत्र के बारे में सोचा? आज वह वोट के लिए महिलाओं से ऐसी बातें कह रहे हैं, उन्हें डरा रहे हैं ताकि वे डरकर वोट करें.”
Also Read-
“जो पैसा हिंदुस्तानियों के ‘दर्द की दवा’ बन सकता था, उसे….”, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना