Akhilesh Yadav On PM Modi: चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंगलसूत्र वाले बयान के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. विपक्ष लगातार पीएम मोदी के बयान पर निशाना साध रहा है. अब नरेंद्र मोदी के बयान पर अब अखिलेश यादव ने निशाना साधा है.
जिनकी शादी हो रखी है..- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि जिनकी शादी हो रखी है, वो लोग उसके महत्व को समझते होंगे. बीजेपी के लोग जिन नौजवानों की शादी नहीं हो रही है, उनसे मंगलसूत्र क्या पूछ रहे हो आप. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मेरी मां (सोनिया गांधी) ने इस देश के लिए अपना मंगलसूत्र कुर्बान किया.
प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना
बैंगलोर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह देश पिछले 75 वर्षों से आजाद है और 55 वर्षों तक कांग्रेस सत्ता में रही. उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने कभी आपका सोना या मंगलसूत्र छीना?
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा की रैली में कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो वह महिलाओं का सोना और मंगलसूत्र लेकर ऐसे लोगों में बांट देगी जो अधिक बच्चे पैदा करते हैं, घुसपैठिये हैं. इस रैली में मोदी ने ये भी कहा था कि कांग्रेस के लिए भारत के संसाधनों पर पहला हक़ मुसलमानों का है. जिसको लेकर पीएम मोदी की खूब आलोचना हो रही है.
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट