Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार (1 मई) को एनडीए प्रत्याशी प्रज्ज्वल रेवन्ना की करतूत पर पीएम मोदी की चुप्पी को लेकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है।
सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?
‘इतना बड़ा अपराधी फरार कैसे हो गया?’
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा कि सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? साथ ही उन्होंने सवाल किया कि आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया? कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखण्ड तक, बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है।
कौन है प्रज्वल रेवन्ना?
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते और हसन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगे हैं. रेवन्ना (Prajwal Revanna) के करीब एक हजार से भी ज्यादा पोर्न क्लिपिंग वायरल हैं। जिसमें वह हर उम्र की महिला के साथ यौन शोषण करते हुए नजर आ रहा है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित हुई है। इस बीच प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी फरार हो गया है। मालूम हो कि वह हसन सीट से बीजेपी और जेडीएस का साझा उम्मीदवार है। कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी रेवन्ना के लिए जनता से वोट मांग रहे थे और कह रहे थे कि प्रज्वल को दिया एक एक वोट मोदी को मजबूती देगा।