Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार (2 मई) को आरक्षण और निजीकरण को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहे. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ‘अंधे निजीकरण’ से सरकारी नौकरियों को खत्म कर चुपके-चुपके दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों से आरक्षण छीन रही है. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के आरक्षण हटाओ अभियान का मंत्र है- न रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी, मतलब न रहेगी सरकारी नौकरी, न मिलेगा आरक्षण.

‘सरकारी पद हुए खत्म’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि 2013 में पब्लिक सेक्टर में 14 लाख स्थायी पद थे, जो 2023 तक आते आते सिर्फ 8.4 लाख ही बचे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा, “BSNL, SAIL, BHEL आदि जैसे टॉप पीएसयू को बर्बाद कर लगभग 6 लाख पक्की नौकरियां सिर्फ पब्लिक सेक्टर से ही खत्म कर दी गई, ये वही पद हैं जहां आरक्षण का लाभ मिलता.”

निजीकरण पर बोले हमला

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकारी कार्यों को ठेके पर देकर रेलवे जैसे संस्थानों में जो नौकरियां बैक डोर से खत्म की जा रही हैं उनकी कोई गिनती ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी मॉडल का ‘निजीकरण’ देश के संसाधनों की लूट है, जिसके जरिए वंचितों का आरक्षण छीना जा रहा है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी है हम पब्लिक सेक्टर्स को मजबूत करेंगे और 30 लाख रिक्त सरकारी पदों को भर कर हर वर्ग के लिए रोजगार का द्वार खोल देंगे.


Also Read-

‘क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है’, राहुल गांधी ने उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *