Karnataka

Karnataka

Share this news :

Karnataka Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसके तहत कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों के लिए भी चुनाव हो रहे हैं. इस बीच खबर है कियहां ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की हार्टअटैक की वजह से मौत हो गई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इन कर्मचारियों में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के रूप में काम कर रहे थे, जबकि दूसरे कर्मचारी कृषि विभाग से जुड़े हुए थे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने खुद इस खबर की जानकारी दी है.

इनमें से एक मृतक की पहचान 48 वर्षीय गोविंदप्पा सिद्दापुरा के रूप में हुई, जोकि एक सरकारी स्कूल में हेड मास्टर थे. उन्होंने सोमवार को बागलकोट जिले के मुधोल शहर में आखिरी सांस ली. जबकि दूसरे मृतक की पहचान बीदर जिले के कुडुम्बल में सहायक कृषि अधिकारी आनंद तेलंग (32) के रूप में हुई है.

गौरतलब है कि कर्णाटक में इस चरण में कुल 227 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 206 पुरुष और 21 महिलाएं शामिल हैं. इन 14 सीट पर 2.59 करोड़ से अधिक मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं.

कांग्रेस ने किया जीत का दावा

तीसरे चरण के मतदान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है, कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा. ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दिया है. हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे. बीजेपी को रोकने के लिए जितना नंबर होगा वो नंबर हम देंगे.’

Also Read: Lok Sabha Election: तीसरे चरण के मतदान के बीच लालू यादव ने साधा अमित शाह पर निशाना, मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखी खास चिट्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *