Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए वोटिंग 7 मई यानी आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. इस चरण में 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में कुल 1.85 लाख पोलिंग स्टेशन पर 17.24 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 8.85 करोड़ पुरुष मतदाता और 8.39 करोड़ महिला हैं.
तीसरे चरण के मतदान के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा है कि बीजेपी ‘लोकतंत्र और संविधान खत्म करना चाहती है’ और जनता को ये समझ में आ चुका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा’ वाले बयान पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि वह इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं.
जनादेश INDIA गठबंधन को मिलेगा: जयराम रमेश
उधर, कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि पहले दो चरण के बाद ही यह स्पष्ट हो गया कि निर्णायक जनादेश INDIA गठबंधन को मिलेगा. तीसरे चरण के मतदान के बाद भी यही देखने को मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने 1984 के बाद गुजरात में सूरत सीट कभी नहीं जीती. वहां हमारे उम्मीदवार को बलपूर्वक और धमकी देकर नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया. निर्दलीय उम्मीदवारों को भी अपना नामांकन वापस लेने के लिए कहा गया. बीजेपी इतनी घबराई हुई है. यहां तक कि उस सीट पर भी जहां हम 1984 के बाद कभी नहीं जीते. यह जमीनी हकीकत दिखाता है. हर कोई 10 साल के ‘अन्याय काल’ से परेशान है.’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखी खास चिट्ठी
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के अपने साथी दलों को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा गया है कि ये लोकसभा चुनाव ‘लोकतंत्र और संविधान’ बचाने की लड़ाई है और चुनाव आयोग की साख ‘निम्नतम स्तर’ पर है. इस चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि पहली बार पहले और दूसरे चरण के मतदान के अंतिम प्रतिशत आने में इतनी देरी की गई है. मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि तीसरे चरण के लिए वोटरों की लिस्ट भी जारी नहीं की गई है जो परेशान करने वाली बात है.