Sonia Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की जनता के लिए वीडियो के माध्यम से एक संदेश दिया है. सोनिया गांधी ने मंगलवार, 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच कहा कि आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं. उन्होंने इसका जिम्मेदार बीजेपी और पीएम मोदी को बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने पर है.
क्या बोलीं सोनिया गांधी?
सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने वीडियो जारी कर कहा कि PM मोदी और बीजेपी ने राजनीतिक लाफ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है. जबकि कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है. कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी का यह वीडियो अपने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है.
पार्टी के घोषणा-पत्र पर कही ये बात
कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. इसके साथ ही उन्होंने सभी से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और एक साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाने को कहा.
Also Read-
नामांकन खारिज होने पर फूट-फूटकर रोया निर्दलीय प्रत्याशी, घर बेचकर की थी चुनाव की तैयारी
‘पुराने कानूनों में बदलाव जरूरी’, दीया कुमारी के बयान को कांग्रेस ने बताया ‘संविधान विरोधी सोच’