Independent Candidate Amit Kumar Singh

Independent Candidate Amit Kumar Singh

Share this news :

Independent Candidate Nomination Rejected: उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अमित कुमार सिंह का नामांकन पत्र खारिज हो गया. पर्चा खारिज होने से आहत अमित कुमार फूट-फूटकर रोने लगे. अमित ने दावा किया कि चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने अपना घर, आभूषण और अन्य सामान बेचकर पैसे लगाए थे. उन्होंने कहा कि चुनाव के चक्कर में उनके ऊपर 35 लाख का कर्जा हो चुका है.

वकील ने पैसे लेकर भी नहीं किया सही काम

नामांकन खारिज (Independent Candidate Nomination Rejected) होने के बाद अमित सिंह फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए. अमित कुमार सिंह ने अपने वकील को इसका जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि उनके वकील ने मुंह मांगे पैसे लेने के बाद भी सही से नामांकन नहीं भरवाया, जिसकी वजह से उन्हें ये दिन भुगतना पड़ा.

छेददू चमार की भी नामांकन हुई खारिज

इसके पहले शनिवार, 5 मई को कौशांबी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर नामांकन दाखिल करने वाले छेददू चमार की भी पर्चा खारिज हो गया. छेददू ने इसे लेकर उत्तर प्रदेश के डीप्टी सीएम पर आरोप लगाए थे. उसने कहा कि डिप्टी सीएम ने अधिकारी से कहकर उनका नामांकन खारिज करवा दिया.

वीडियो हुई थी वायरल

बता दें कि छेददू के नामांकन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. नामांकन दाखिल कर लौटने के दौरान वह ढपली बजाने लगा. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात सर्किल अफसर ने उसे धक्का मारकर बाहर निकाल दिया. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगी, जिसके बाद हजारों लोग उसके समर्थन में उतर गए. मामले को तूल पकड़ता देख निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की जांच रिपोर्ट मांगी. इसके बाद शनिवार को नामांकन पत्र की जांच करने के बाद डीईओ ने छेददू चमार के नामांकन को खारिज कर दिया.


Also Read-

Viral: झूठे रेप केस में निर्दोष युवक ने जेल में काटे 5 साल, अब कोर्ट का चौंकाने वाला फैसला

‘पुराने कानूनों में बदलाव जरूरी’, दीया कुमारी के बयान को कांग्रेस ने बताया ‘संविधान विरोधी सोच’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *