Lok Sabha Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में पहली बार अडाणी-अंबानी का नाम लेते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. जो अब उनके लिए ही मुसीबत बन गया है. अडाणी-अंबानी वाले भाषण के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. कांग्रेस प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साध रही है.
दोस्त दोस्त ना रहा- मल्लिकार्जुन खड़गे
पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशाना साधते हुए कहा, ” वक्त बदल रहा है. दोस्त दोस्त ना रहा…तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इसे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान है.”
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पीएम मोदी की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, “नरेंद्र मोदी ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अडानी-अंबानी बोरे में भर-भरकर काला धन देते हैं. आखिरकार राहुल गांधी ने PM मोदी को भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर मजबूर कर दिया.”
हम हर दिन कहते हैं- प्रियंका गांधी
इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है, ‘आज PM मोदी ने कहा है कि राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन राहुल जी आए दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं, उनकी सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है.’
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के बयान के बाद वीडियो जारी करते हुए कहा कि तीसरे चरण के बाद अब तो हम दो हमारे दो वाले ‘पप्पा’ अपने ही बच्चों – अदाणी अंबानी – के ख़िलाफ़ बोलने लगे हैं.
गौरतलब है कि तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है क पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. 5 उद्योगपति, अंबानी और अडाणी. लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला? क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है?
Also Read: रातों-रात आकाश आनंद का पत्ता साफ, नहीं रहे मायावती के उत्तराधिकारी