Priyanka Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 मई को तेलंगाना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अडाणी-अंबानी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर पीएम मोदी का यह बयान अब उनपर ही भारी पड़ता दिख रहा है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस बयान के लेकर जमकर पलटवार किया है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को हार सामने देखकर घबराहट हो रही है, इसलिए वो पिछले 2-4 दिनों से बहुत सफाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है.
क्या बोलीं प्रियंका गांधी?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नरेंद्र मोदी पिछले 2-4 दिनों से बहुत सफाई दे रहे हैं. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि इन्होंने देश की पूरी संपत्ति अपने खरबपति मित्रों को पकड़ा दी है. अब वो दिन आ रहा है, जब जनता इनकी असलियत जान गई है. इसलिए नरेंद्र मोदी को घबराहट हो रही है. अब घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं.
सुप्रिया श्रीनेत ने किया तीखा हमला
वहीं कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी हार की बौखलाहट के चलते मोदी जी अपने ही मित्रों पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार का खुलासा करने के लिए मजबूर कर दिया. श्रीनेत ने सवाल करते हुए कहा कि जब आपने अडानी और अंबानी पर काला धन बांटने के इतने गंभीर आरोप लगा ही दिया है तो उनके यहां सीबीआई, ईडी और इंकम टैक्स की रेड कब पड़ेगी?
Also Read-