Mumbai Billboard Collapse: मुंबई में सोमवार को आए तूफान और बारिश में एक विशाल होर्डिंग गिर गई, जिसके चलते 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अभी घायलों का इलाज चल रहा है. होर्डिंग के नीचे फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने रात भर रेस्क्यू अभियान चलाया. अधिकारियों का कहना है कि होर्डिंग का निर्माण नगर निकाय की अनुमति के बिना किया गया था. घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके की है.
होर्डिंग लगाने वाली कंपनी के मालिक पर केस दर्ज
घटना (Mumbai Billboard Collapse) के बाद पंतनगर पुलिस स्टेशन में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी एगो मीडिया के मालिक भावेश भिड़े के खिलाप एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, भावेश भिड़े अपने आवास पर नहीं है. पुलिस को शक है कि वह अंडरग्राउंड हो गया है. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने भावेश का पता लगाने के लिए टीमें लगा दी हैं. बता दें कि भावेश के खिलाफ IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 338 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से काम करके किसी अन्य व्यक्ति को चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मलबे से 88 लोग निकाले गए बाहर
हादसे को लेकर NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट निखिल मुदहोलकर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. 2 टीमें तलाशी अभियान में जुटी हैं और अब तक 88 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें से 14 लोगों के मौत की पुष्टी हुई है. उन्होंने बताया कि बैनर के गार्डर को उठाने के लिए क्रेन डिप्लॉय की जा रही है. अधिकारी ने आशंका जताई है कि अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक जताया है. उन्होंने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “मुंबई में होर्डिंग गिरने की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
Also Read-
Video: AAP ने दिखाया बीजेपी की वॉशिंग मशीन का काला जादू, लोग ले रहे मजे