Priyanka Gandhi: लोकसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं. पीएम मोदी के भाषणों में कही न कही से हिंदू-मुसलमान का जिक्र आ ही जा रहा है. हालांकि पीएम मोदी ने खुद एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं जिस दिन हिन्दू-मुसलमान करूंगा, उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं हूं. लेकिन सच इससे इतर है. ऐसे इसलिए क्योंकि इस इंटरव्यू के चौबीस घंटे के अंदर पीएम नरेंद्र ने मुसलमानों को लेकर बयान दे डाला है.
दरअसल, पीएम मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक की रैली में एक बार फिर मुसलमानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाए हैं.जिसको लेकर विपक्ष एक बार फिर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कहा है, “पीएम कहा कि मैंने कभी हिंदू-मुसलमान नहीं किया. अगर मैं हिंदू-मुसलमान करूं तो प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं रहूंगा. प्रधानमंत्री ने ये बात एक इंटरव्यू में कही, लेकिन अगले ही दिन महाराष्ट्र में जाकर फिर से हिंदू-मुसलमान करने लगे.”
हमने 10 साल में जो किया- प्रियंका गांधी
रायबरेली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए आगे प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमने 10 साल में जो किया, वो काम कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई. जबकि आज सच्चाई यह है किदेश में महंगाई चरम पर है, महिलाएं परेशान हैं. खेती महंगी हो गई, किसान आवारा पशु से परेशान है. देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, युवा परेशान है पुरानी पेंशन न मिलने से सरकारी कर्मचारी भी परेशान है. यानी जीवन में तरक्की नहीं हुई, सिर्फ लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं.
अशोक गहलोत ने भी साधा निशाना
उधर, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव प्रचार के दौरान पीटीआई न्यूज एजेंसी से बातचीत में पीएम मोदी के ‘मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करूंगा’ वाले बयान पर कहा, “अगर हम पिछले एक महीने में पीएम मोदी के बयानों पर नजर डालें तो आपको अपना जवाब मिल जाएगा. जनता खुद जवाब दे रही है और आग भी उन्हें जवाब देगी.”
Also Read: ‘योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से हटाने वाली है BJP’, लखनऊ पहुंच अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा