PM Modi Kanyakumari Visit: लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होना है. इससे पहले गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार अभियान थम गया. जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी जा रहे हैं. जहां वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे. हालांकि विपक्ष का आरोप है कि पीएम मोदी ‘शूटिंग’ के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी मार्केटिंग करने कन्याकुमारी जा रहे हैं. पीएम मोदी फोटो खिंचवाने और शूटिंग करवाने के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं. आगे आरजेडी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री से निवेदन है कि मीडिया और कैमरा पर प्रतिबंध लगा दें. शांति से वहां जाकर ध्यान करें ताकि उनके ध्यान में कोई बाधा न पड़े.
अखिलेश यादव ने कहा
उधर, अंतिम चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र को बचाने के लिए, अपने भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए. ..INDIA गठबंधन की मदद करें…भाजपा ने नौकरी ना देने का रिकॉर्ड बनाया है. INDIA गठबंधन भरोसा दिलाता है कि नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाएगा…भाजपा 140 सीटों से ज्यादा नहीं जीत रही है…”
बोली मीसा भारती
इसके साथ ही पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “चुनाव अभियान अच्छा रहा, जिस प्रकार जनता का प्यार-आशीर्वाद मिला उसके लिए मैं धन्यवाद करना चाहती हूं. जनता का विश्वास INDIA गठबंधन पर दिख रहा है, प्रधानमंत्री ने 10 साल में जितने भी वादे किए, एक भी वादा पूरा करने का काम नहीं किया. प्रधानमंत्री ने अगर किसी राज्य को ठगने का काम किया है तो वह बिहार है. बिहार को धोखा देने का काम हुआ… बेरोजगारी-पलायन यहां बड़ी समस्या है.”
Also Read: 10 साल मन की बात में किसका मुंह खुलता था, PM मोदी की धमकी पर भूपेश बघेल ने दिया जवाब