PM Modi and Bhupesh Baghel

PM Modi and Bhupesh Baghel

Share this news :

Bhupesh Baghel Reply to PM Modi: लोकसभा चुनाव जैसे जैसे खत्म होने के कगार पर आ रहा है, नेताओं का एक दूसरे पर वार उतना ही तेज होता जा रहा है. अब पीएम मोदी के एक हालिया बयान को लेकर सियासत गर्मायी हुई है. दरअसल, पंजाब के होशियापुर में रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा दिया कि जिस दिन मोदी का मुंह खुलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ी के पाप निकालकर रख दूंगा. इसे लेकर अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

भूपेश बघेल ने दिया जवाब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, “दस साल प्रधानमंत्री रहने के बाद 4 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे नरेंद्र मोदी जी धमकी दे रहे हैं. दस साल मन की बात करते रहे तो किसका मुंह खुलता था? चुनाव में बोले तो मछली, मटन, मंगलसूत्र, भैंस और मुजरा बोले. गांधी पर बोले तो दुनिया को भौंचक कर दिया. और मुंह खोलना बाकी है महोदय?”

क्या बोले पीएम मोदी?

दरअसल, गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी पंजाब पहुंचे हुए थे. यहां होशियापुर में संसदीय चुनाव की आखिरी रैली को संबोधित करते उन्होंने कहा, “मैं चुप बैठा हूं इसका मतलब ये समझिए, गलती मत कीजिए मोदी को समझने की. अगर मोदी जिस दिन मुंह खोलेगा, तुम्हारी सात पीढ़ी के पाप निकालकर रख दूंगा.”


Also Read-

‘उन्हें अब मुसलमानों को निकालना है’, फारुक अब्दुल्ला का CM योगी पर निशाना

‘अगर नवीन बाबू सच में BJP के खिलाफ हैं, तो…’,ओडिशा में बोले राहुल गांधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *