Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि जब मैं भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के बारे में बात करता हूं तो वे मुझे पाकिस्तानी कहते हैं. लेकिन मैं अपनी आवाज बंद नहीं करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहा कि दिल्ली में नई सरकार आए और वर्तमान सरकार (मोदी सरकार) को वहां से बाहर करें. इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें अब मुसलमानों को निकालना है.
‘चुनाव का परिणाम अच्छा आए’
मीडिया से बात करते हुए फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि इस चुनाव का परिणाम अच्छे आए और अच्छे आएंगे तो हम भी कोशिश करेंगे उनसे बातचीत करने के लिए कि बातचीत का रास्ता ही सही है. आगे उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम का मतलब दिल्ली में नई सरकार आए और वर्तमान सरकार को वहां से बाहर करें.
सीएम योगी पर साधा निशाना
साथ ही फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर उनके हालिया बयान को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी कहते हैं कि हमने अजान बंद कर दिया. उन्हें अब मुसलमानों को निकालना है. बता दें कि सीएम योगी ने कुछ दिनों पहले एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हट गए हैं. इससे छात्रों और लोगों को भी काफी राहत मिली है.
Also Read-
बलिया में BJP के पूर्व विधायक की गुंडागर्दी, बेटे संग मिलकर युवक को किया लहूलुहान, FIR दर्ज
‘अगर नवीन बाबू सच में BJP के खिलाफ हैं, तो…’,ओडिशा में बोले राहुल गांधी