Ballia News

Ballia: बलिया में BJP के पूर्व विधायक की गुंडागर्दी, बेटे संग मिलकर युवक को किया लहूलुहान, FIR दर्ज

Share this news :

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके बेटे विद्या भूषण सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोकटी थाना क्षेत्र के कर्णछपरा गांव के संतोष कुमार सिंह की शिकायत पर बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और उनके बेटे विद्या भूषण सिंह के साथ ही अभय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, रितेश सिंह, प्रभंजन प्रताप सिंह और धनंजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सातों आरोपियों के खिलाफ बुधवार की रात बैरिया थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 308 (हत्या का प्रयास), 147 (दंगा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया.

बीजेपी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए बना रहे थे दबाव

पीड़ित संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के बेटे विद्या भूषण सिंह ने उन्हें धमकी देते हुए कहा था कि अपने बेटे ऋतुराज सिंह को बोलो कि वह सुरेंद्र सिंह के साथ बीजेपी के पक्ष में लोकसभा चुनाव का प्रचार करे, वरना गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे.

आरोप है कि इसी बात को लेकर बुधवार को एक पेट्रोल पंप के पास सुरेंद्र सिंह और उनके सहयोगियों ने ऋतुराज सिंह और दिवेश कुमार सिंह पर लोहे की छड़, हॉकी और डंडे से हमला कर दिया. हमले में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.


Also Read-

ओडिशा में सरकार दूसरा ‘P’ चलाता है, आखिर क्यों बोला राहुल गांधी ने ऐसा, जानें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *