NEET 2024: नीट का पेपर देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है, लेकिन इसका पेपर लीक हो जाने और रिजल्ट में धांधली की बात सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, 5 मई को लगभग 24 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी.ऐसे में राजस्थान के सवाई माधोपुर से नीट के पेपर लीक होने की खबर आई. इसके अलावाा हाल ही में नीट की परीक्षा में एक छात्रा के रिजल्ट की पीडीएफ भी लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा को 720 में से 719 नंबर मिले हैं. जबकि प्रश्नपत्रों की मार्किंग के हिसाब से देखें तो ये संभव नहीं है.
इसे लेकर परीक्षा एजेंसी एनटीए सवालों के घेरे में है. सवाल इसलिए भी हैं क्योंकि नीट में कुल 200 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 180 प्रश्नों को हल करना होता है. वहीं अब कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी इन सभी मसलों पर सवाल उठाए हैं. एनएसयूआई के अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि NEET परीक्षा में पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली पर सरकार चुप है. NTA शक के घेरे में है, क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी. फिर परीक्षा में जो स्कोर संभव नहीं था, वे भी छात्रों को मिले. यही नहीं, NEET का रिजल्ट जल्दबाजी में पहले ही रिलीज कर दिया गया, जिसके बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई. ये सारी बातें NTA पर कई सवाल खड़े करती हैं.वहीं एनएसयूआई के इंचार्ज कन्हैया कुमार ने कहा कि – NEET परीक्षा से जुड़े मुद्दों की पुनर्समीक्षा की जाए. जो शिकायत कर रहे हैं, उसका समाधान किया जाए. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो. जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोबारा परीक्षा होनी चाहिए.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को घेरा
बता दें कि, नीट के पेपर लीक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार NEET समेत कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गई हैं. इसकी सीधी ज़िम्मेदारी मोदी सरकार की है. अभ्यार्थियों के लिए भर्ती परीक्षाओं में भाग लेना, फिर अनेकों अनियमितताओं से जूझना, पेपर लीक के चक्रव्यूह में फँसना, उनके भविष्य से खिलवाड़ है. भाजपा ने देश के युवाओं को ठगा है. हमारी माँग है कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एक उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जिससे NEET व अन्य परीक्षाओं में भाग लेने वाले हमारे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को न्याय मिले.
NDA Meeting:’जिस संविधान को स्वाहा करने चले थे…’,सुप्रिया श्रीनेत ने नरेंद्र मोदी पर ली चुटकी