Modi Cabinet: केंद्र में एक बार फिर एनडीए की मोदी सरकार बन गई है. रविवार (9 मई) को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का शपथ ले लिया. आज से उन्होंने पीएमओ का कार्यभार भी संभाल लिया है. लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल में विभाग का बंटवारा नहीं हुआ. बता दें कि 20 साल में यह पहली बार है जब शपथ ग्रहण के 22 घंटे बाद भी केंद्रीय मंत्रियों को विभाग नहीं बांटे गए हैं.
रविवार को प्रधानमंत्री के साथ कुल 71 मंत्रियों ने शपथ ली है. हालांकि अभी तक उनके विभाग का बंटवारा नहीं हुआ है. इधर बीच में यह खबरें आ रही थीं कि रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मंत्रालय बीजेपी अपने पास रखने वाली है. हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है.
20 सालों में इतने घंटों में बंटे विभाग
बता दें कि 2019 में मोदी सरकार में 18 घंटों के बाद ही केंद्रीय मंत्रियों के विभाग का बंटवारा हो गया था. वहीं 2014 में जब पहली बार मोदी सरकार का गठन हुआ, तब 15 घंटे के बाद विभाग बांट दिए गए थे. जबकि 2009 में मनमोहन सिंह की सरकार में लगभग 16 घंटे में विभाग का आवंटन हुआ था. इसके पहले 2004 में भी मनमोहन सिंह सरकार ने करीब 16 घंटो में विभाग आवंटन की घोषणा कर दी थी.
क्यों हो रही देरी?
भले ही नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है. लेकिन इस बार बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है. ऐसे में अब बीजेपी अपने सहयोगी पार्टियों पर निर्भर है. यही वजह है कि NDA गठबंधन में तनाव की स्थिति दिख रही है. और पीएम मोदी को मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर माथापच्ची करनी पड़ रही हैं.
Also Read-
ऐसा रहा तो बहुत जल्दी ही बिखर जाएगा NDA गठबंधन, NCP के बाद शिवसेना शिंदे गुट नाराज
पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम