Sharad Pawar on PM Modi: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि देश में एक व्यक्ति के शासन के दिन खत्म हो गए हैं. महाराष्ट्र में बारामती के दिन दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के राज का जमाना लद चुका है क्योंकि भाजपा अपने दम पर केंद्र में सरकार नहीं बना सकती थी. दूसरे दलों की सहायता के बगैर उसका केंद्र की सत्ता पर काबिज होना मुश्किल था.
विधानसभा चुनाव के लेकर किया ये दावा
शरद पवार ने कहा कि मोदी की गारंटी अब खत्म हो चुकी है. ये परिवर्तन वोटरों की ताकत से हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने ये साबित कर दिया है कि विधानसभा में ऐसा ही नतीजा आएगा. विधानसभा चुनावों में लोकसभा चुनाव जैसा ही नतीजा आने के बाद मैं राज्य की बागडोर जनता के हाथों सौंप दूंगा क्योंकि इस ताकत का इस्तेमाल उनकी समस्याओं के हल के लिए होगा. पवार ने कहा कि इसके लिए मुझे जनता के सहयोग की जरूरत होगी.
लोकसभा चुनाव में किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. इस बार शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने अजित पवार की नेतृत्व वाली एनसीपी को पीछे छोड़ दिया है. जिसके बाद अब अजित पवार गुट के विधायकों के पाला बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं.
इस दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने यह भी दावा किया कि आने वाले चार महीनों में वो इस सरकार को बदल देंगे. उन्होंने कहा, “मैंने देश के कृषि क्षेत्र के लिए दस सालों तक काम किया. इस दौरान कर्जमाफी की गई. आने वाले चार महीनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. हम किसी भी तरह से इस सरकार को बदलने जा रहे हैं.”
Also Read-
पुणे हादसे में खून का सैंपल बदलने वाले डॉक्टर को लेकर बड़ा खुलासा, पहले भी कर चुका है घिनौने काम